किश्तवाड़ में अमित शाह ने आतंकवाद पर साधा निशाना कहा- 'आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि कभी बाहर नहीं आ पाएगा'
JK News: कश्मीर में पहले फेज के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किश्तवाड़ में रैली की. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकवाद पर निशाना साधते हुए कहा,- 'आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि कभी बाहर नहीं आ पाएगा.'
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा,'हमने विभाजन के दिन देखे, 1990 में आतंकवाद के दिन देखे. चंद्रिका शर्मा हों या परिहार बंधु हों. सभी ने कुर्बानियां दीं. मैं आज इस क्षेत्र सहित जम्मू-कश्मीर की जनता से वादा करता हूं कि हम आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि कभी बाहर नहीं आ पाएगा. राहुल और फारूक की सरकार नहीं बन रही है. नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस धारा 370 लाना चाहती हैं. पीएम मोदी विकसित जम्मू-कश्मीर चाहते हैं.'
एक ओर वे लोग (नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस) आतंक से लैस जम्मू-कश्मीर बनाना चाहते हैं, तो दूसरी ओर मोदी जी 'विकसित कश्मीर' बनाना चाहते हैं।
— BJP (@BJP4India) September 16, 2024
धारा-370 हटने के बाद यहां की महिलाओं को जो आरक्षण मिला है, उसे वो (नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस) समाप्त करना चाहते हैं, तो वहीं मोदी जी… pic.twitter.com/aJuVOQe4EN
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा,'1990 की तरह आज भी प्रयास हो रहे है, यहां आतंकवाद को फिर से मजबूत करने के. नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने यहां कुछ वादें किए हैं कि उनकी सरकार आएगी तो आतंकवादियों को छोड़ देंगे. मैं आप लोगों को कहता हूं कि ये नरेन्द्र मोदी सरकार है, किसी की हिम्मत नहीं है, भारत की भूमि पर आतंकवाद फैलाए.'
जम्मू-कश्मीर का ये चुनाव स्पष्ट रूप से 2 ताकतों के बीच है. एक ओर नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस है और दूसरी ओर भाजपा है. नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस कहती है कि अगर हमारी सरकार बनी तो धारा-370 को वापस लाएंगे. पहाड़ियों और गुर्जर भाइयों को जो आज आरक्षण मिला है, वो धारा-370 के रहते नहीं मिल सकता था.