दिल्ली को आज मिलेगा नया सीएम- शपथ लेने से पहले केजरीवाल के घर पहुंचीं आतिशी
New Delhi: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना अब से थोड़ी देर में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहीं हैं।
राज भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम 4.30 बजे आयोजित होगा। इससे पहले आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने केजरीवाल से मुलाकात की। राज निवास में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले सीएम पद की उम्मीदवार आतिशी आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचीं। इसी के साथ मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायक भी केजरीवाल से मिले।
वहीं आम आदमी पार्टी की नेता मनीष सिसोदिया मनोनीत मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने राज निवास पहुंच चुके हैं। बता दें कि अब से थोड़ी देर में उपराज्यपाल वीके सक्सेना आतिशी मार्लेना को पद और गोपनियता की शपथ दिलाएंगे। वहीं, सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद आतिशी मार्लेना तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं। इसी के साथ वो सबसे युवा सीएम भी होंगी।