CBSE Board 12th Result 2023: सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

 

New Delhi: सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा के लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो चुका है. लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर रिजल्ट घोषित हो गया है.

हर साल की तरह इस साल भी सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही डिजिलॉकर पर भी जारी किया गया है सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के नतीजे डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट digilocker.gov.in पर आसानी से चेक कर सकते हैं.

डिजिलॉकर पर रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स

डिजिलॉकर पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट चेक करना बहुत आसान है. इसके लिए आप ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

1- डिजिलॉकर पर सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट चेक करने के लिए अपने स्मार्ट फोन में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर लॉगिन करके भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. डिजिलॉकर पर अपना प्रोफाइल क्रिएट कर लें.

2- डिजिलॉकर के होमपेज पर नजर आ रहे साइनअप लिंक पर क्लिक करें. वहां अपना अकाउंट रजिस्टर कर लें.

3- इसके बाद अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, कैटेगरी, वैलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा.

4- अब डिजिलॉकर पर अपना यूजरनेम सेट करें.

5- इसके बाद सीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2023 (CBSE Board 12th Result) लिंक पर क्लिक करें.

6- अब रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें.

7- यह करते ही सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2023 आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.

सीबीएसई बोर्ड की मार्कशीट कैसे मिलेगी?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट स्टूडेंट्स को उनके स्कूल से मिलेगी (CBSE Board Marksheet). हालांकि डिजिलॉकर के जरिए भी उसे डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा. 10वीं के स्टूडेंट्स 11वीं कक्षा में एडमिशन लेने के लिए इसी मार्कशीट का इस्तेमाल कर सकते हैं.