भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव फिर बने दोस्त
फेमिना भोजपुरी आइकॉन अवॉर्ड्स के दौरान भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव ने एक दूसरे के सामने दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया. पवन सिंह और खेसारी लाल यादव ने एक दूसरे को लगाया गले.
भोजपुरी सिनेमा के फैंस के लिए ये काफी बड़ी खबर हो जाती है, क्योंकि दोनों सितारों के एक दूसरे को लेकर हेट के किस्से ही अब तक सोशल मीडिया पर डोलते थे. लेकिन अब ऐसा पहली बार है जब पवन सिंह और खेसारी लाल की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें दोनों का आपसी प्रेम एक दूसरे के लिए उमड़ता दिखा. अब आप पूछेंगे कि आखिर पवन सिंह और खेसारी लाल का ये मिलन हुआ कैसे?
दरअसल इवेंट के दौरान मंच पर खेसारी लाल और पवन सिंह दोनों पहुंचे जहां दोनों ने एक दूसरे के साथ हाथ मिलाया और एक दूसरे के गले मिले. इस दौरान भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने इस अच्छे काम में अहम भूमिका निभाई. जब इवेंट में रवि किशन ने दोनों को मंच पर बुलाया तब उन्होंने गाना गाया- जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां. इसके बाद रवि किशन ने उस पल को ऐतिहासिक पल बताया. इसके बाद से ही सभी फैंस रवि किशन को शुक्रिया कह रहे हैं.
फैंस इस एतिहासिक मोमेंट के लिए कब से इंतजार कर रहे थे. अब जाकर रवि किशन की मेहरबानी से खेसारी लाल यादव और पवन सिंह में मित्रता हुई है, उन्हीं के कहने पर दोनों ने अपने गिले शिकवे मिटा लिए और अपनी दुश्मनी भूल कर दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया है. एक्ट्रेस काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम से तीन तस्वीरें फैंस के लिए अपलोड कीं जिसमें खेसारी लाल यादव और पवन सिंह दोनों एक दूसरे को कभी माथे पर तो कभी गाल पर चूमते दिखे.