Seema Haider: सीमा हैदर की फिल्म 'कराची टू नोएडा' का पोस्टर रिलीज, इस दिन आएगा का पहला गाना
Seema Haider Movie: पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों को लेकर भारत आई सीमा हैदर हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। सीमा हैदर पर अब फिल्म भी बनने जा रही है और वो अपने फिल्मी सफर के लिए एकदम तैयार भी है।
वहीं, अब सीमा हैदर पर बनने जा रही फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि फिल्म का पहला गाना कब रिलीज होगा।
बता दें कि हाल ही में मेकर्स ने सीमा हैदर पर बनने वाली फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है। साथ ही जानकारी दी है कि फिल्म का पहला गाना 20 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। वहीं, अगर पोस्टर की बात करें तो इसमें देखा जा सकता है कि पोस्टर में सीमा के 3 लुक को दिखाया गया है।
पहले लुक की बात करें तो इसमें सीमा हिजाब में नजर आ रही है। दूसरे लुक में सीमा खुले बालों और उदास चेहरे के दिख रही है और तीसरे लुक में सीमा हैदर साड़ी पहने नजर आ रही है। इसमें सीमा ने साड़ी के पल्लू को अपने सिर पर रखा है और बिंदी भी लगाई है।
बता दें कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी है, जो पर्दे पर पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से भारत आई सीमा हैदर की कहानी को दिखाने जा रहे हैं। वहीं, फिल्म में एक्ट्रेस फरहीन फलक सीमा हैदर का रोल प्ले करते हुए नजर आने वाली है। भरत सिंह फिल्म के निर्देशक है।
अमित जानी ने ट्विटर पर दी जानकारी