Nepal PM Sher Bahadur Deuba: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा पहुंचे भारत, कई मायनों में खास है यह तीन दिवसीय दौरा

 

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंच गए हैं. पीएम देउबा का यह तीन दिवसीय दौरा कई मायनों में खास बताया जा रहा है.

पीएम देउबा का यह तीन दिवसीय दौरा कई मायनों में खास बताया जा रहा है. जुलाई 2021 में पीएम बनने के बाद यह उनकी पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है. इस दौरान वह दोनों देशों के बीच दशकों पुराने बहुआयामी दोस्ताना संबंधों को और मजबूत बनाने के उपायों पर अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी व कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच विकास और आर्थिक साझेदारी, व्यापार, बिजली, संपर्क और अन्य मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर चर्चा होगी. बता दें कि शेर बहादुर देउबा पांचवीं बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. सूत्रों के मुताबिक, देउबा अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.

इस दौरे पर नेपाली पीएम देउबा के साथ उनकी पत्नी आरजू देउबा, चार कैबिनेट मंत्री, सरकारी सचिव, वरिष्ठ अधिकारी और उद्योगपति सहित कुल 50 लोग शामिल हैं. गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में देउबा के शिष्टमंडल के सदस्यों के नाम पर पुष्टि हुई, जिसमें विदेश मंत्री डॉक्टर नारायण खडका, ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्री पम्फा भूसाल, स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्री बिरोध खाटीवाड़ा, कृषि और मवेशी मामलों के मंत्री महेन्द्र राय यादव शामिल हैं.

वाराणसी भी जाएंगे नेपाली PM देउबा

देउबा की तीन दिवसीय यात्रा के संबंध में मंत्रालय ने कहा कि इस यात्रा से नेपाल और भारत के बीच बहुमुखी, पुराने और सौहार्दपूर्ण संबंध और मजबूत होंगे. देउबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता करेंगे और विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिलेंगे. प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री देउबा के लिए दोपहर के भोज का आयोजन करेंगे. नई दिल्ली में देउबा उद्यमियों से भी मिलेंगे. नेपाल वापसी से पहले देउबा तीन अप्रैल को वाराणसी (काशी) जाएंगे.

पिछले साल नवंबर में हुई देउबा और पीएम मोदी की मुलाकात

देउबा इससे पहले जनवरी में गुजरात में प्रस्तावित एक व्यापार शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आने वाले थे. हालांकि, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण शिखर सम्मेलन स्थगित होने के बाद उनकी यात्रा रद्द कर दी गई थी. देउबा और मोदी ने पिछले साल नवंबर में स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन से इतर मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-नेपाल संबंधों के कई पहलुओं पर सार्थक बातचीत की थी. देउबा ने महामारी के खिलाफ जंग में नेपाल को जरूरी चिकित्सा सामग्री और कोविड रोधी टीकों की आपूर्ति करने के लिए मोदी का आभार जताया था. बता दें कि नेपाल ने हाल ही में वरिष्ठ अर्थशास्त्री शंकर प्रसाद शर्मा को भारत में अपना राजदूत नियुक्त किया है.