विदेश मंत्री एस जयशंकर की Britain में खालिस्तानियों के उपद्रव पर दो टूक- दोहरा रवैया बर्दाश्त नहीं

 
विदेश मंत्री एस जयशंकर की हाजिर जवाबी की सभी कायल हैं. विदेशी सरज़मी में उन्होंने भारत के मुद्दे को मजबूती से रखा है. उनके कार्यकाल के दौरान कई बड़े मसले सामने आए. पूरे विश्व को उनका एक जवाब भला कौन भूल सकता है.

जब दुनिया से कह रही थी कि भारत रूस से तेल क्यों खरीद रहा है, तब एक ही झटके में सबका मुंह बंद कर दिया था. एक बार फिर उन्होंने ब्रिटेन को उसी तर्ज पर जवाब दिया है. साथ ही हिदायत भी. एक हफ्ते पहले खालिस्तानियों ने ब्रिटेन उच्चायोग पर हमला बोल दिया. पहले तो भारत के खिलाफ नारेबाजी चलती रही लेकिन उसके बाद भारतीय उच्चायोग में लहरा रहे भारतीय झंडे को गिराने की कोशिश की गई. एक खालिस्तानी समर्थक उच्चयोग की दीवार में चढ़ गया और झंडे को नीचे खींचने लगा. हैरत की बात तो ये रही कि एक भी पुलिसकर्मी वहां मौजूद नहीं था. इसी मामले को लेकर एस जयशंकर ने कहा कि सुरक्षा में दोहरा रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

विदेश मंत्री एस जयशंकर बात को घुमा फिराकर नहीं कहते. वो दो टूक जवाब देने में माहिर हैं. इस घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आपके देश में मौजूद दूतावास ऑफिस और अधिकारियों की सुरक्षा करने का दायित्व आप पर है मगर ब्रिटेन अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पाया. विदेश मंत्री ने कहा कि ये कैसे दोहरा रवैया है. अपनी सुरक्षा बिल्कुल चाक चौबंद और किसी दूसरे देश के दूतावास की सुरक्षा बिल्कुल नहीं.

बेंगलुरु के साउथ से बीजेपी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. विदेश मंत्री एस जयशंकर इसी प्रोग्राम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इसी दौरान उनसे ब्रिटेन वाली घटना को लेकस सवाल किया गया था. इसी का जवाब देते वक्त उन्होंने कहा कि जब भी कोई देश दूसरे देश में अपने अधिकारी को भेजता है तो ये उस देश की जिम्मेदारी होती है कि वो उनको सुरक्षा दे. उन्होंने कहा कि जिस वक्त उपद्रवी उच्चायोग ऑफिस में आए वहां पर कोई सुरक्षा नहीं थी. उन्होंने ये भी कहा कि कई देश इस तरह की सुरक्षा में बेहद लापरवाही बरतते हैं.