कल होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे करेगा घोषणा
Mar 15, 2024, 19:50 IST
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कल यानी शनिवार, 16 मार्च को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है।
निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए शनिवार को दोपहर तीन बजे एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है लोकसभा का गठन उससे पहले होना है। पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और 11 अप्रैल से 7 चरणों में मतदान हुआ था।