अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर शुभकामनाओं के लिए आपका आभार- PM मोदी ने राष्ट्रपति के पत्र का दिया जवाब

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अयोध्या धाम में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर शुभकामनाओं के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के प्रति आभार व्यक्त किया। 

मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर मुर्मु की चिट्ठी को पोस्ट करते हुए लिखा, "माननीय राष्ट्रपति जी अयोध्या धाम में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर शुभकामनाओं के लिए आपका बहुत-बहुत आभार। मुझे विश्वास है कि यह ऐतिहासिक क्षण भारतीय विरासत एवं संस्कृति को और समृद्ध करने के साथ ही हमारी विकास यात्रा को नए उत्कर्ष पर ले जाएगा। "

उल्लेखनीय है कि मुर्मु ने रविवार को मोदी को पत्र लिख कर उन्हें अयोध्या की यात्रा के लिए शुभकामनाएं थी।