LSG vs DC, IPL 2024: लखनऊ सुपरजायंट्स ने जीता टॉस चुनी बल्लेबाजी, देखे दोनों टीमों को प्लेइंग 11

 

LSG vs DC: आज आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपरजाएंट्स की पारी शुरू हो चुकी है। लखनऊ के लिए क्विटन डिकॉक और कप्तान केएल राहुल पारी का आगाज करने आए हैं। दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज खलील अहमद ने गेंदबाजी की शुरुआत की है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अर्शद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर। 

इम्पैक्ट सब: कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुडा, मणिमारन सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, मैट हेनरी।

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।
इम्पैक्ट सब: झाय रिचर्डसन, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे।

लखनऊ सपर जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। केएल राहुल ने बताया कि प्लेइंग 11 में एक बदलाव अर्शद खान के रूप में हुआ है। उन्हें  गेंदबाज मयंक यादव की जगह शामिल किया गया है। वहीं, दिल्ली की टीम 2 बदलावों के साथ खेलती नजर आएगी। मुकेश कुमार और कुलदीप यादव की वापसी हुई है। इस मैच में लखनऊ क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और नवीन-उल-हक के रूप में 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने उतरी है।

वहीं,  दिल्ली में डेविड वॉर्नर, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स और जेक फ्रेजर-मैकगर्क को मौका दिया गया है।