LSG vs RCB vs, IPL 2024: लखनऊ को लगा पहला झटका, केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट
RCB vs LSG: आईपीएल के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स से हो रहा है. दोनों टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने हैं. लखनऊ ने अब तक 2 मैच खेले हैं. उसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार और पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत मिली थी. दूसरी ओर, आरसीबी ने 3 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी को एक ही मैच में जीत मिली है. आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. लखनऊ की टीम मैच में पहले बल्लेबाजी करेगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.
लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन उल हक, मयंक यादव.