कर्नाटक HC के 6 जजों को जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज 

 

र्नाटक हाई कोर्ट के प्रेस सूचना अधिकारी (PRO) की ओर से खुद के अलावा कई अन्य जजों को भी जान का खतरा होने संबंधी शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद बेंगलुरु में सेंट्रल CEN क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

बेंगलुरु पुलिस ने एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि के. मुरलीधर नाम के एक शख्स ने पिछले दिनों 14 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी. मुरलीधर को 12 जुलाई की शाम 7 बजे के करीब एक अंतरराष्ट्रीय नंबर के जरिए व्हाट्सऐप मैसेंजर पर मैसेज मिला था. यह मोबाइल नंबर उन्हें आधिकारिक तौर पर हाई कोर्ट की ओर से दिया गया है.

पुलिस ने बताया कि धमकी भरा मैसेज 3 भाषाओं में किया गया था. हिंदी, उर्दू के अलावा अंग्रेजी में भेजे गए मैसेज में मुरलीधर और हाई कोर्ट के 6 जजों को ‘दुबई गैंग’ के जरिए कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी गई थी.

हाई कोर्ट के इन जजों में जस्टिस एच टी नरेंद्र प्रसाद, जस्टिस मोहम्मद नवाज, जस्टिस अशोक जी निजगन्नावर (रिटायर), जस्टिस के नटराजन, जस्टिस एच पी संदेश और जस्टिस बी वीरप्पा (रिटायर) शामिल हैं. मैसेज में 5 संदिग्ध फोन नंबर भी था.

मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद 14 जुलाई को एफआईआर दर्ज कराई गई, जिसमें यह भी कहा गया कि धमकी भरे मैसेज में पाकिस्तान के एक बैंक खाते में 50 लाख रुपये जमा करने को कहा गया था.

बेंगलुरु पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 506, 507 और 504 के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 75 और 66 (F) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने इसे प्रथम अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट को सौंप दिया है.