Article 370 फिल्म को MP में किया गया टैक्स फ्री, सीएम मोहन ने जनता से की ये अपील
Article 370 Movie Tax Free MP: आर्टिकल 370 फिल्म पिछले दिनों सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कलेक्शन अच्छा रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की यह (आर्टिकल 370) फिल्म ऐतिहासिक फैसले पर आधारित है, जिसे अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने टैक्स फ्री कर दिया है।
आर्टिकल 370 फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने की जानकारी खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा, 'मध्यप्रदेश में "Article 370" फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है।' इतना ही नहीं, सीएम ने फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने की वजह भी बताई है।
इतना ही नहीं, सीएम आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर से "आर्टिकल 370" के कलंक को हटा कर जम्मू-कश्मीर में विकास की अपार संभावनाओं के द्वार खोले हैं। यह फिल्म जम्मू-कश्मीर की पहले और अब की परिस्थितियों को करीब से समझने का अवसर देती है।
आर्टिकल 370 फिल्म आदित्य सुहास जंभाले के निर्देश में बनी है और इस फिल्म में यामी गौतम ने लीड रोल निभाया है। प्रेग्नेंसी होने के बावजूद फिल्म में यामी गौतम ने काफी दमदर एक्टिंग की है। इतना ही नहीं, फिल्म में यामी गौतम ने गन भी चलाई, एक्शन भी किया।