Bhopal News: मंत्रालय में हुआ राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम का सामूहिक गायन

 

संवाददाता, अंकित कुमार

Bhopal News: राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्र-गान जन-गण-मन का सामूहिक गायन सोमवार को मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में हुआ। पुलिस बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत की। 

इस मौके पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार, जे.एन.कंसोटिया, मलय श्रीवास्तव सहित मंत्रालय, सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में हर माह के प्रथम कार्यदिवस के अवसर पर सामूहिक वंदे-मातरम गायन किया जाता है।