लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका, BJP सांसद राहुल कस्वां कांग्रेस में शामिल
Mar 11, 2024, 16:25 IST
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका। बीजेपी पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं की लिस्ट में अब राहुल कस्वां का भी नाम जुड़ गया है। राजस्थान के चुरू से लोकसभा सदस्य राहुल कस्वां ने बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद अब कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पार्टी में उनका स्वागत किया। इस मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे।