जंगल में मशरूम निकालने गए युवक पर भालू ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल युवक को लाया गया जिला अस्पताल

 

Gariyaband: गरियाबंद रेंज के कोडोहरदी के जंगल में जंगली मशरूम निकालने गए युवक पर भालू ने प्राणघातक हमला कर दिया। भालू के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक गोलू कमार के चेहरे सहित शरीर के कई जगहों पर गहरी चोट के निशान है।

मिली जानकारी के मुताबिक भालू के हमले से घायल युवक गोलू कमार तंवरबाहरा का रहने वाला है, जो कि कोडोहरदी के जंगल में जंगली मशरूम निकालने गया हुआ था। इस दौरान अचानक भालू ने युवक पर प्राणघातक हमला कर दिया। युवक गोलू कमार अपने को जैसे–तैसे कर भालू से बचाते हुए जंगल से बाहर आया तो वह गरियाबंद–देवभोग नेशनल हाइवे 130 सी के किनारे बेहोशी हालत में पड़ा हुआ था.

जिसे वहां से आने–जाने वाले राहगीरों ने देखा तो युवक गोलू कमार के चेहरे और शरीर के कई जगहों पर नाखून से नोंचने के निशान थे, जहां से काफी खून बह रहा था। गरियाबंद निवासी ने बताया कि वह अपने फील्ड में गया हुआ था, इस दौरान सड़क किनारे पड़े युवक के पास दो–तीन लोगों को खड़े हुए देखकर रुका, तो देखा कि खून से लथपथ युवक जिसके चेहरे और शरीर के अन्य जगहों पर चोंट के निशान है, जो दर्द से तड़प रहा था। बताया कि चोंट के निशान देखकर प्रतीत हुआ कि युवक पर भालू ने हमला किया है, तत्काल संजीवनी 108 को कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने 4 पहिया वाहन की मदद से गरियाबंद जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया। जिसका प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है।