हिमाचल प्रदेश में बादल फटा, 5 लोगो की मौत, स्कूल-काॅलेज बंद, परीक्षाएं स्थगित

 

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के जादोन गांव में बादल फटने से 5 लोगों के मारे जाने और 3 के लापता होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार इस घटना में 2 घर और एक गौशाला बह गये.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से भूस्खलन की कई घटनाएं सामने आयीं हैं. भूस्खलन की वजह से कई रोड ब्लाॅक है और कई पर आवागमन बाधित है. शिमला चंडीगढ़ रोड भी इस वजह से बाधित हो गया है. ट्रकों और बसों का परिचालन इस सड़क पर बंद कर दिया गया है.

कंडाघाट के एसडीएम सिद्धार्थ आचार्य ने जानकारी दी है कि जादोन गांव में बादल फटन से 5 लोगों की मौत हुई है और तीन लोग लापता हैं. इस घटना के बाद बचाव कार्य जारी है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, प्रदेश में पिछले 24 घंटे से लगातार भारी बारिश हो रही है. सभी स्कूलों और काॅलेज को 14 अगस्त के लिए बंद कर दिया गया है. पोस्ट ग्रेजुएट की परीक्षाएं आज स्थगित कर दी गयी हैं.