Kanpur Accident News: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 3 लोगों की मौत, कई घायल, अस्पताल में भर्ती
Apr 17, 2024, 17:46 IST
Kanpur News: चकेरी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चकेरी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा होने की खबर मिली है। श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप के पलटने से गाड़ी में सवार 3 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रामनवमी के पर्व पर पिकअप में सवार होकर श्रद्धालु फतेहपुर से कानपुर के बारादेवी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में गाड़ी पलटने से भीषण हादसा हो गया, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में घायल लोगों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।