क्रिसमस पर जमकर झूमा केरल बनाया रिकॉर्ड, 3 दिन में लोगों ने गटक ली 154 करोड़ की शराब

 

भारत में किसी भी फेस्टिवल के आने से काफी पहले ही उसे लेकर तैयारियां शुरू हो जाती हैं. जश्न मनाने के तरीकों पर बात की जाती है. फेस्टिवल की तैयारी करता है. लोग जमकर खरीदारी भी करते हैं जिससे बाजार की रौनक बढ़ती है. ऐसा ही इस बार क्रिसमस के मौके पर देखने को मिला.

साल 2023 का क्रिसमस केरल के शराब कारोबारियों के लिए शानदार बीता है. क्रिसमस से पहले के 2 दिनों में केरल में 84.04 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई, क्रिसमस को भी जोड़ दें तो केरल में तीन दिनों में 154 करोड़ शराब की बिक्री हुई.