MP: भोपाल-इटारसी ट्रैक पर पलटा मालगाड़ी के गार्ड का डिब्बा, कई ट्रेनें प्रभावित, जानें डिटेल

 

Narsinghpur: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन हादसा हो गया. यहां मालगाड़ी से गार्ड का डिब्बा ट्रेन से अलग होकर पलट गया. जानकारी के मुताबिक, गार्ड का डिब्बा इलेक्ट्रिक पोल से टकराकर पलटा है.

घटना 22 जुलाई की रात करीब 11:40 पर हुई. घटना की खबर लगते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. उसके बाद तुरंत ट्रैक को साफ करना शुरू कर दिया गया. सूत्रों के मुताबिक, मालगाड़ी के गार्ड का डिब्बा पलटने से ट्रेनों को भोपाल, दमोह और कटनी के रास्ते इटारसी भेजा गया. इस घटना से वंदे भारत, नर्मदा एक्सप्रेस, ओवर नाइट एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियों पर असर पड़ा. कई ट्रेनों को कुछ देर के लिए श्रीधाम स्टेशन पर खड़ा किए जाने की खबर है.