Bhopal News: ठेकेदार ने कमरे में फांसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

 

Bhopal: शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र में स्थित आनंद नगर में एक ठेकेदार ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना के वक्त वह घर में अकेला था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सुसाइड नोट नहीं मिलने की वजह से फिलहाल आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम के बाद ठेकेदार का शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है।

पिपलानी थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि गोलू मीणा (40) पुत्र लक्ष्मी नारायण मीणा आनंद नगर इलाके की अशोक बिहार कॉलोनी में अपनी पत्नी के साथ रहता था। वह भवन निर्माण की ठेकेदारी करता था। उसके 3 भाई और हैं, जो पिपलानी इलाके में अलग रहते हैं। शुक्रवार शाम को उसकी पत्नी किसी काम से बाहर गई थी। जब वह वापस लौटी तो पति को फांसी के फंदे पर लटका पाया। ठेकेदार को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामे के बाद शव को मर्चुरी में रखवाया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद ठेकेदार का शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन चल रही है। अभी स्वजन के बयान दर्ज नहीं किए गए हैं। उनके बयानों के बाद ही स्थिति कुछ स्पष्ट हो सकती है।