Dindori News: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टो में किया गिरफ्तार

 

संवाददाता- अंकित कुमार 

Dindori: पीडिता के द्वारा आरोपी सतीष उर्फ सन्नी सैयाम पिता लखन सैयाम निवासी ग्राम (सलैया) अण्डई थाना समनापुर के द्वारा दुष्कर्म  अश्लील वीडियो व फोटो वायरल कर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर थाना समनापुर में अपराध क्रमाँक 390/2024 धारा, धारा 332, 64(1), 64(2), 65(1) बीएनएस, 66E, 67, 67B सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम, 3, 4, 5l, 6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

कायमी उपरान्त मामले की गंभीरता को देखते हुए  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुरूषोत्तम मरावी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बजाग जिला डिण्डौरी के मार्गदर्शन में निरी. कामेश कुमार धूमकेती थाना प्रभारी समनापुर एवम टीम ने आरोपी सतीष उर्फ सन्नी सैयाम निवासी ग्राम सलैया अण्डई थाना समनापुर जिला डिण्डौरी का पता तलाश करने हेतु रवाना होकर आरोपी के घर का पता तलाश किया गया, आरोपी सतीष उर्फ सन्नी सैयाम घर पर उपस्थित मिला जिसके परिजनो को घटना के संबंध में बता कर पूछताछ हेतु थाना लाया गया

आरोपी सतीष उर्फ सन्नी सैयाम पिता लखन सिंह सैयाम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम (सलैया) अण्डई थाना समनापुर जिला डिण्डौरी से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो आरोपी अपना जुर्म करना स्वीकार किया तथा गिरफ्तारी जिसे विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय डिण्डौरी पेश किया गया। उक्‍त घटना के आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।

इनकी रही महत्वपूर्ण  भूमिका

थाना प्रभारी समनापुर निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती, उपनिरी. पारस यादव, प्रआर. 365 भारत लाल बसन्त, आर. 78 सियाराम मरकाम, महिला आर. 404 इन्द्रमाला मसराम, चालक आर. 382 हेमन्त नखाते की सराहनीय भूमिका रही है ।