MP News: मोहन सरकार का बड़ा ऐलान, शहीद की बहन-बेटी की शादी में करेंगे 51 हजार की मदद 

 

संवाददाता- अंकित कुमार 

MP: भोपाल में 3ईएमई सेंटर में आयोजित भूतपूर्व सैनिकों की रैली में सीएम डॉ मोहन यादव में शामिल हुए। वहां सीएम डॉ मोहन यादव ने ऐलान किया कि शहीद की बेटी और बहन की शादी में सरकार की ओर से 51 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। साथ ही शहीद की माताओं को दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रति महीना कर दिया गया है।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि शहीदों के लिए सरकार के द्वारा दी जाने वाले राशि एकमुश्त दी जाती थी, लेकिन उसमें कई प्रकार की कठिनाई सामने आ रही थी कि परिवार में वारिस होने के नाते कानूनन ये माना जाता था कि पत्नी के अलावा किसी और को ये राशि नहीं दे सकते। हमने संशोधन किया कि आधी राशि पत्नी को देंगे और आधी माता-पिता को देंगे। घर जवान बेटी होती है तो और ऐसी घटना हो जाए तो दोबारा विवाह करना हो या कोई और कारण होते हैं कि इन पैसों में किसका हक होगा। इसलिए हमने इसमें संशोधन कर दिया है।

सीएम मोहन यादव ने किए कई बड़े ऐलान

सीएम यादव ने ऐलान करते हुए शहीद की माताओं को दी जाने वाली राशि को बढ़कार 10 हजार रूपए महीना कर दिया है। साथ ही शहीद की बेटी और बहन की शादी में सरकार की ओर से 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की जाएगी। जिनकी बेटी सेना में है उनके माता-पिता की सम्मान निधि को 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रू. कर दी जाएगी। सीएम डॉ मोहन यादव ने और भी कई बड़े ऐलान किए हैं।