MP News: कटनी में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार और बस की सीधी टक्कर, 4 लोगो की मौत

 

Katni Accident News: मध्य प्रदेश के कटनी में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एकेजे थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा कार और बस की सीधी टक्कर में हुआ है।

6 लोग इस हादसे में हुए घायल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा जिस जगह हुआ इसे ब्लेक स्पॉट के रूप में जाना जाता है।

जानकारी के मुताबिक जुहली निवासी दुबे परिवार के लिए यह हादसा कहर बनकर आया है। हादसे में 2 युवक दुबे परिवार के हैं। बीते दिनों इसी परिवार के 2 और सदस्यों की मौत कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से हो गई थी।

सड़क हादसे में जुहली निवासी प्रियांशु दुबे, रोहन दुबे ,अतुल मिश्रा और राज निषाद की मौत हुई है। जुहली गांव में कुएं में जहरीली गैस का रिसाव होने से 4 लोगों की मौत हुई थी। इसमें दुबे परिवार के 2 युवक भी शामिल थे। गुरुवार को कार और बस में हुई घटना में जिन दो युवकों की मौत हुई, वे दोनों भी दुबे परिवार के है। एक्सीडेंट के बाद से ही परिजनों को का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में मातम पसर गया है। स्थानीय सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है।