MP News: महाकाल लोक के बाद सलकनपुर का देवी लोक बनेगा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र, सीएम शिवराज सिंह
संवाददाता, अंकित कुमार
Bhopal: उज्जैन में श्रीमहाकाल महालोक के बाद सीहोर जिले के श्रीसलकनपुर धाम को देवी लोक के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसमें माता विजयासन के साथ देवी के सभी नौ रूपों के दर्शन होंगे।
29 मई से देवी लोक महोत्सव प्रारंभ होगा और 31 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देवी लोक निर्माण के लिए भूमि-शिला पूजन करेंगे। निर्माण में जनसहयोग के लिए हर घर से शिला और ईंट ली जाएंगी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने आवास में आयोजित ग्राम और नगर समितियों के सम्मेलन में रथ रवाना कर दिए हैं। ये रथ गांव-गांव जाकर शिला और ईंट लाएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 31 मई को देवी लोक के लिए भूमि एवं शिला पूजन के साथ धर्मगुरुओं और कथावाचकों का सम्मान किया जाएगा। रेहटी नगर समिति के सौजन्य से गरबा की प्रस्तुति भी होगी। सांसद रमाकांत भार्गव ने कहा कि 17 से 28 मई तक चरण पादुकाओं का पूजन और उन्हें ग्राम-ग्राम लेकर जाएंगे। ग्रामों के मंदिरों की मिट्टी भी मुख्य कार्यक्रम के लिए समर्पित की जाएगी।