MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

 

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से एक अहम मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के बाद करीब 1 घंटे तक चर्चा होती रही। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में मध्य प्रदेश में मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर अहम चर्चा हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में राज्य में सरकारी कार्यों को सुचारित और सहज बनाए रखने के लिए मंत्रियों के बीच विभागीय समझौते पर बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा, औद्योगिक विकास, कृषि, शिक्षा, और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सहमति बनाने का प्रयास किया।

डॉ मोहन यादव मंत्रिमंडल की 28 सहयोगियों ने 25 दिसंबर को शपथ ली थी इसके पहले सीएम के साथ ही डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने भी शपथ ली थी मंत्रिमंडल के गठन होने के बाद से विभागों के बंटवारे को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही है। इसी बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री का अचानक दिल्ली दौरा तय हुआ। दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से करीब 4 घंटे उनके घर पर अकेले में चर्चा की थी।

मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में किस मंत्री को कौन सा विभाग दिया जाएगा से लेकर अटकलें का दौर पिछले कई दिनों से चल रहा है। जिसमें गृह विभाग वित्त विभाग, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, नगरी प्रशासन विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, संसदीय कार्य आदि जैसे कुछ प्रमुख विभाग है इन विभागों की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी, इसे लेकर लगातार अटकाले चल रही है। डॉ यादव मंत्रिमंडल में कैलाश विजयवर्गी, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, विजय शाह, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत जैसे नेता शामिल है.