MP News: इंदौर जिले में आगामी पर्व, त्योहारों और धार्मिक आयोजनों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए

 

इंदौर जिले में आगामी पर्व, त्योहारों और धार्मिक आयोजनों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर आज कलेक्टर कार्यालय में शांति समिति की बैठक संपन्न हुयी। इस बैठक में पुलिस आयुक्त श्री मकरंद देउस्कर, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त सुश्री हर्षिका सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया, अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर, श्री अजय देव शर्मा, श्री आर.एस. मण्डलोई, इंदौर ग्रामीण एस.पी. सुश्री हितिका वासल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।

बैठक में आगामी पर्व, त्योहारों और धार्मिक आयोजनों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गयी। बैठक में सभी ने मिलकर निर्णय लिया कि इस दौरान शांति, एकता, भाईचारे एवं साम्प्रदायिक सोहार्द की इंदौर की गौरवशाली परम्परा को हर हाल में कायम रखा जाएगा। सभी मिलकर त्योहारों को इंदौर की गंगा-जमुनी परम्परा के अनुरूप मनाएंगे। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने त्योहारों के दौरान रखे जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में बताया। उन्होंने अपने-अपने सुझाव भी दिए। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि हम सब मिलकर यह प्रयास करें कि आगामी त्योहार भी इंदौर की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप शांति के साथ मने। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे, यह हम सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है। शांति समिति के सदस्य अपनी सक्रिय सहभागिता निभाए। आमजन के बीच में पहुंचे और जनता से सीधा संवाद रखें। पुलिस और प्रशासन द्वारा भी सीधा संवाद आमजन से रखा जा रहा है।

बैठक  में पुलिस आयुक्त श्री मकरंद देउस्कर ने कहा कि इंदौर ध्वनि प्रदूषण फ्री शहर भी बने। इसके लिए हम सब मिलकर जागरूकता अभियान जन आंदोलन के रूप में चलाए। उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण समाप्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पूरा पालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंदौर में मादक पदार्थों के अवैध विक्रय पर सख्ती से रोक लगाने की कार्यवाही शुरू की गयी है। मादक पदार्थों के अवैध क्रय-विक्रय की सप्लाई चैन को तोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनायी रखी जाएगी।