MP News: विदिशा से चुनाव लड़ेंगे शिवराज सिंह चौहान, भोपाल सीट का ऑफर था ठुकराया
लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा में चुनावी दंगल में उतारा गया है।
बताया जा रहा था कि उनको भोपाल सीट से लड़ने का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने विदिशा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। ऐसे में अब उन्हें विदिशा सीट से ही उम्मीदवार बनाया गया है।
इस समय विदिशा सीट से रमाकांत भार्गव सांसद है। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों में शैलेंद्र पटेल को हराया था। विदिशा सीट बीजेपी की सबसे सुरक्षित सीटों में से एक मानी जाती है। वहीं इस सीट से शिवराज सिंह चौहान के नाम की घोषणा होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी का आभार जताया है और कहा है कि वह जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।