नोएडा पुलिस ने 13 बदमाशों को किया गिरफ्तार, बरामद किये हथियार और शराब

 

Noida: लोकसभा चुनावों को लेकर सतर्कता बरत रही गौतमबुद्धनगर पुलिस ने 13 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7 देसी तमंचे, 2 चाकू और शराब बरामद की है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अवैध हथियारों की यह बरामदगी थाना सेक्टर 113, बिसरख थाना, थाना बीटा- दो, थाना बादलपुर, थाना सेक्टर 39, थाना सेक्टर 20 और थाना रबूपुरा क्षेत्रों से की गई है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 7 बदमाशों के पास से देसी तमंचे और कारतूस मिले हैं और दो के पास से चाकू बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित थानों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि थाना फेस- वन और थाना सेक्टर 126 पुलिस ने अलग अलग इलाकों से 12 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 116 पव्वा देसी शराब बरामद की और इस बाबत 4 लोगों को गिरफ्तार किया।