Punjab News: पंजाब के सीएम मान ने काकोरी कांड के शहीद नायकों को किया नमन

 

Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, शहीद अशफाकउल्ला खान और शहीद रोशन सिंह को उनके शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

पंजाब सरकार के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट के माध्यम से यह भावनाएं प्रकट की गई हैं।

ज्ञात हो कि 1920 में महात्मा गांधी का चलाया गया असहयोग आंदोलन पूरे शबाब पर था, जिसकी मार से अंग्रेजी सत्ता भी सकते में आ गई थी, किंतु गोरखपुर के चौरी-चौरा कांड ने इस लहर को थाम दिया। 1922 में असहयोग आंदोलन की क्रोधित भीड़ ने गोरखपुर के चौरीचौरा के पुलिस थाने को अग्नि के हवाले कर दिया था। इस घटना में 23 पुलिस वालों की मौत हो गई थी,तब गाँधी जी ने दुखी मन से असहयोग आंदोलन को वापस ले लिया।

असहयोग आंदोलन के वापस होने से निराश युवाओं में हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना। इस दल ने सरकारी खजाने को लूटकर पैसों की आपूर्ति करने की ठानी। इन्ही क्रांतिकारियों ने काकोरी स्टेशन पर सरकारी खजाने से भरी ट्रेन को लूटने की योजना बनाई थी, जिसे काकोरी कांड कहते हैं।