Punjab News: महाशिवरात्रि पर पंजाब सरकार ने की अवकाश की घोषणा

 

Punjab: पंजाब सरकार ने 8 मार्च को प्रदेश में छुट्टी का ऐलान किया है। सरकार की ओर से जारी कैलेंडर में महाशिवरात्रि के अवसर पर छुट्टी का ऐलान किया गया है। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल, कॉलेज और अन्य सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।

बता दें कि हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि को बड़ा पर्व माना जाता है। बड़ी संख्या में लोग आस्था के साथ इस दिन को मनाते हैं। लोग व्रत रखते हैं और शिवालय में पूजा-अर्चना करते हैं। पूरे वर्ष शिवभक्तों को इस दिन का इंतजार रहता है। 

ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन ही माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था। ऐसे में इस दिन को लोग धूमधाम से मनाते हैं। भोले बाबा की पूजा करते हैं। कई जगह पर भोले बाबा की बारात भी निकाली जाती है।

शास्त्रों की मानें तो महाशिवरात्रि का व्रतरखने से साधक को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस व्रत को मनुष्य का कल्याण करने वाला व्रत माना जाता है। इससे भक्त की सभी पीड़ा समाप्त हो जाती है।