Shahjahanpur Election Result 2023: शाहजहांपुर नगर निगस से बीजेपी प्रत्याशी आगे

 

Shahjahanpur Mayor Election Result 2023 : शाहजहांपुर को आज पहला मेयर मिलेगा. इस निकाय चुनाव से पहले शाहजहांपुर को नगर निगम का दर्जा मिला है. इस चुनाव से पहले तक शाहजहांपुर नगर पालिका था और पिछले चार बार से समाजवादी पार्टी का इस पर कब्जा रहा.

ऐसे में सपा का दावा है कि निगम बनने के बाद इस सीट पर उसका कब्जा जारी रहेगा, लेकिन बीजेपी के हरगिज भी ऐसा होने देने के इरादे नहीं हैं. सूबे की सरकार में काबिज तीन मंत्री इसी शाहजहांपुर से आते हैं और bjp ने इसे प्रतिष्ठा की लड़ाई मानते हुए पूरी ताकत झोंक दी है.