UP News: मिर्जापुर के कुशियरा पहाड़ी पर बड़ा हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 2 सगी बहनों की दबकर मौत, 12 घायल

 

Mirzapur News: मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ भजन कीर्तन करते हुए जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 2 बच्चियों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।  

मंगलवार को हलिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम बधवा कुसियरा निवासी शंकर कोल पुत्र मुन्नी लाल कोल समीप के ही मन्दिर से भजन कीर्तन कर दर्शन करने के लिए परिवार के 10 सदस्यों को ट्रैक्टर-ट्राली से लेकर जा रहा था।

उसी दौरान जोगीबीर बन्धी के पास अचानक ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे में कई लोग घायल हो गये। घायलों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों सहित सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना हलिया पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक सियाराम उर्फ कलेक्टर पुत्र मुन्नी लाल 55 वर्ष व साधना कोल पुत्री रमेश कोल 03 वर्ष को इलाज हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया। जबकि मधु कोल 10 वर्ष व रंजना कोल 8 वर्ष पुत्रीगण रमेश कोल जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी के शव को कब्जे में ले लिया गया। जानकारी होते ही मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे। घायलों की चीख पुकार तथा 2 बच्चियों की मौत से सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।