Uttarakhand: पिथौरागढ़ में दुखद सड़क हादसा बारात से लौट रही कार गहरी खाई में गिरी, 4 की मौत, 4 घायल

 

Pithoragar News: उत्तराखंड के पिथौरागढ़-एंचोली क्षेत्र में अंडोली के पास सोमवार सुबह बोलेरो ((यूके 05 टीए- 2683 ) अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित शादी समारोह से बोलेरो से वापस लौट रहे थे। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के अनुसार, यह खाई 200 मीटर गहरी है। बोलेरो में कुल 8 बारातीठ सवार थे। जिला नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ से हादसे की सूचना एसडीआरएफ को दी गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय पुलिस और लोगों से समन्वय स्थापित कर 4 लोगों के शव खाई से बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किए। घायलों के नाम चमाली निवासी 49 वर्षीय जगदीश, 19 वर्षीय हिमांशु, 18 वर्षीय प्रियांशु और 42 वर्षीय राजेंद्र हैं। मृतकों में अजय कुमार (32) पुत्र होशियार, पवन कुमार (40) पुत्र जगत राम, अंगद कुमार (34) पुत्र जगत राम और कैलाश कुमार (48) पुत्र शोबन राम हैं।