Balasore Train Accident: पीएम नरेंद्र मोदी ने हेल्थ मिनिस्टर को किया फोन, 'घायलों के इलाज में हर तरह का करें सहयोग'

|
Balasore Train Accident: पीएम नरेंद्र मोदी ने हेल्थ मिनिस्टर को किया फोन, 'घायलों के इलाज में हर तरह का करें सहयोग'

Balasore Train Accident: डिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे वाली जगह का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौरा किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना वाली जगह से ही कैबिनेट सेक्रेटरी और हेल्थ मिनिस्टर से फोन पर बातचीत की और उनको निर्देश दिया कि घायलों के इलाज में जो भी सहयोग चाहिए उसको जल्द से जल्द मुहैया कराया जाए.

जिन परिवार के लोग मरे हैं उनको स्पेशल केयर किया जाए ताकि उनको किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय अधिकारियों, आपदा राहत बलों के कर्मियों और रेलवे अधिकारियों के साथ बातचीत की. उन्होंने इस विशाल त्रासदी को कम करने के लिए ‘संपूर्ण सरकार’ दृष्टिकोण पर जोर दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे. पीएम मोदी भुवनेश्वर से लगभग 170 किलोमीटर उत्तर में बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन पर घटना स्थल के पास एयरफोर्स के एक हेलिकॉप्टर से पहुंचे. वह दुर्घटना में जीवित बचे लोगों से मिलने के लिए बालासोर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उनसे मुलाकात की.

बताया गया है कि इस हादसे में अबतक 261 लोगों की मौत हुई है और 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं. पिछले 28 सालों में यह सबसे भीषण रेल हादसा बताया जा रहा है. इससे पहले, पीएम को राज्य की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए गोवा पहुंचना था. हालांकि, इस दर्दनाक हादसे के बाद वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाना रद्द कर दिया गया. भीषण टक्कर के बाद करीब 14 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा का कहना है कि हादसे के बाद चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया. मरम्मत का काम चल रहा है.

बालासोर में शुक्रवार शाम करीब सात बजे ये बड़ा हादसा हुआ था. बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी दुर्घटना का शिकार हुई थी. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी स्थिति का जायजा लेने और अस्पतालों में घायलों से मिलने के लिए राज्य  दौरा कर चुकी हैं. इसके अलावा ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हादसे वाली जगह का दौरा कर चुके हैं.

Tags

Share this story

featured

Trending