महंगाई से बड़ी राहत 115 रुपये सस्ता हो गया LPG सिलेंडर

|
महंगाई से बड़ी राहत 115 रुपये सस्ता हो गया LPG सिलेंडर

नवंबर महीने के पहले दिन महंगाई से हल्की राहत मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 115 रुपए की कटौती की है। हालांकि घेरलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुताबकि पहली नवंबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 115.50 रुपए, कोलकाता में 113 रुपए, मुंबई में 115.50 रुपए और चेन्नई में 116.50 रुपए की कटौती हुई है।

इस कटौती के साथ ही दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर 1859.5 रुपए की जगह अब 1744 रुपए में मिलेगा। कोलकाता में 1995.5 की जगह अब 1846 रुपए, मुंबई में 1844 रुपए की जगह 1696 रुपए और चेन्नई में 2009.50 रुपए की जगब अब 1893 रुपए में मिलेगा।

Tags

Share this story

featured

Trending