Xiaomi 12 Pro 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा 27 हजार रुपए तक का बंपर डिस्काउंट, देखें ऑफर

|
Xiaomi 12 Pro 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा 27 हजार रुपए तक का बंपर डिस्काउंट, देखें ऑफर

चीन स्थित टेक दिग्गज, Xiaomi ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर सुपर सेल का आयोजन किया है। यह सेल 22 जून से शुरू हो चुकी है और 30 जून तक चलेगी।

इस दौरान कई स्मार्टफोन समेत अन्य प्रोडक्ट पर भारी छूट दी जा रही है। इन सभी प्रोडक्ट्स पर 29,000 रुपए तक का ऑफ दिया जा रहा है। अगर आपका बजट ज्यादा है और आप फ्लैगशिप फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको Xiaomi 12 Pro 5G पर मिल रहे जबरदस्त ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।

Xiaomi 12 Pro 5G की कीमत और ऑफर

इस फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 84,999 रुपए के बजाय 66,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस पर 18,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही अगर आप SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, चेकआउट के समय 4,000 रुपए की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। इसके अलावा Mi एक्सचेंज के तहत 16,500 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही 3 महीने की YouTube Premium की मेंबरशिप भी दी जा रही है। आप चाहें तो इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। कुल मिलाकर इस फोन पर 27,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Xiaomi 12 Pro 5G फीचर्स:

इसमें MIUI 13 के साथ Android 12 है। साथ ही, इसमें 6.72 इंच WQHD+ E5 AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC दिया गया है। इसमें 12GB तक LPDDR5 रैम है। 50-मेगापिक्सल Sony IMX707 प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी है। दूसरा 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और तीसरा 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी शामिल है। साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन में 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस/नेविक, इंफ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 120W Xiaomi HyperCharge फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Tags

Share this story

featured

Trending