EPF: पीएफ अधिकारियों ने पीएफ एसोसिएशन के साथ बैठ की

|
EPF: पीएफ अधिकारियों ने पीएफ एसोसिएशन के साथ बैठ की

नोएडा - सेक्टर 24 स्थित पीएफ कार्यालय में श्रम विधि सलाहकारों की पीएफ अधिकारियों के साथ बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से रीजनल पीएफ कमिश्नर 1  दिनकर, रीजनल पीएफ कमिश्नर 2 आर सी खंडेलवाल और पीएफ अधिकारी सुभाष कुमार रहे।

बैठक में ई फाइलिंग को अपलोड करने के लिए और और एम्पलॉयर के पोर्टल पर कम्पनी में संविदा के रूप में काम करने वाले ठेकेदार को पंजीकृत करने हेतु जोर दिया गया हैं। 
सभी लोगों ने कार्य करते समय पीएफ संबंधित आने वाली समस्याओं से उपस्थित पीएफ अधिकारियों को अवगत कराया। तथा उन्होंने ये आश्वासन दिया कि आप कभी भी कार्यालय में आकर अपनी समस्या को संबंधित अधिकारी से मिलकर दूर करें।
इस अवसर पर आर.सी. माथुर चैयरमेन, आई.एस. वर्मा वाईस चैयरमेन, सतेन्द्र सिंह अध्यक्ष, डॉ एस. एस. उपाध्याय सीनियर उपाध्यक्ष, अरविंद श्रीवास्तव, योगेश, वीरेन्द्र चौधरी, प्रवीण कुमार, निरंजन गुप्ता, नीरज सिन्हा, सुजीत सिन्हा, शुभ्रांशु, वीरेन्द्र पाल, धर्मपाल, ब्रजेश यादव, ब्यास, दमयन्ती देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Tags

Share this story

featured

Trending