Gold- Silver की कीमतों ने मारी ऊंची छलांग

|
Gold- Silver की कीमतों ने मारी ऊंची छलांग

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना- चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है. सोना- चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का ये तीसरा दिन है.

इससे पहले सोना- चांदी के रेट्स में ग्राहकों को कुछ राहत मिल रही थी. जानकारी हो कि सोना- चांदी के खरीददारों के लिए बाजार में रेट्स रोजाना अपडेट होते हैं. हफ्ते में 5 दिन दिन में 2 बार सोना- चांदी के रेट्स को लेकर अपडेट मिलती है. केवल शनिवार रविवार को छोड़कर सोना- चांदी के रेट्स पर नई अपडेट नहीं मिलती. 

सोने की कीमत में आया बीते दिन के मुकाबले इतना उछाल
सर्राफा बाजार में आज बाजार 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 51,623 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 401 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 399 रुपये की तेजी रही.

995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 51,416रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 368 रुपये की तेजी के बाद 47,287 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 300रुपये की तेजी के बाद 38,717 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.

चांदी की कीमतों में भी आई आज तेजी

1 किलोग्राम चांदी की कीमत में आज तेजी दर्ज की गई है. कल के मुकाबले चांदी की कीमत में 1940 रुपये का उछाल आया है. आज सुबह चांदी का भाव 57,912 रुपये पर खुला.

Tags

Share this story

featured

Trending