Gold- Silver के भाव में आज फिर रही गिरावट
सोना- चांदी के खरीददारों के लिए आज फिर से राहत की खबर है. ग्राहकों को आज कल के मुकाबले सस्ती कीमत पर खरीददारी का मौका मिलेगा.
आज बुधवार के कारोबारी दिन सर्राफा बाजार में सोना चांदी दोनों की ही कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. जानकारी हो कि सोना चांदी के रेट्स रोज अपडेट होते हैं. इन रेट्स को दिन में 2 बार अपडेट किया जाता है. केवल शनिवार रविवार को सोना- चांदी के रेट्स अपडेट नहीं किए जाते.
इतने रुपये हुई सोने की कीमत आज
सर्राफा बाजार आज 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 51,486 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 63 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 63 रुपये की मामूली गिरावट रही.
995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 51,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 52 रुपये की गिरावट के बाद 47,161 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 47 रुपये गिरने के बाद 38,615 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.
चांदी की कीमत में आई कमी
आज सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 847 रुपये की गिरावट के बाद अपडेट हुई. 1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज 57,057रुपये अपडेट हुई है.

