Google Pixel 7: गूगल के पिक्सल 7 सीरीज़ फोन पर बंपर डिस्काउंट, इसका शानदार कैमरा देता है iPhone को टक्कर
नई दिल्ली. गूगल ने हाल ही में अपनी पिक्सल 7 सीरीज़ के 2 फोन लॉन्च किए हैं. खास बात ये है कि ग्राहक इन फोन को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. दरअसल फ्लिपकार्ट पर गूगल Pixel 7 को 59,999 रुपये में लिस्ट किया है, जबकि Google Pixel 7 Pro की कीमत 84,999 रुपये रखी गई है.
गूगल पिक्सेल 7 सीरीज के दोनों फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके तहत इसपर 22,500 रुपये तक की छूट मिल सकती है. Google Pixel 7 (8GB RAM 28GB) की कीमत 59,999 रुपये है, और एक्सचेंज ऑफर के बाद ग्राहक इसे 37,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
वहीं Google Pixel 7 Pro (12GB RAM 128GB) की कीमत फिलहाल 84,999 रुपये है, लेकिन एक्सचेंज ऑफर के बाद इसे 62,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट एक्सिस कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को इसपर 5% का कैशबैक भी दिया जाएगा.
साथ ही गूगल Pixel 7 खरीदने पर HDFC Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड से 5,000 रुपये का ऑफर भी मिलेगा. वहीं गूगल Pixel 7 Pro खरीदने पर HDFC Bank पूरे 10,000 रुपये का डिस्काउंट देगा.
जबरजस्त हैं दोनों फोन के कैमरे
फोन का कैमरा आईफोन के कैमरे को कड़ी टक्कर देता है. वैनिला मॉडल एक डुअल कैमरा सिस्टम के साथ आता है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिलता है.
वहीं, प्रो मॉडल में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस वाला सेकेंडरी सेंसर और 30x सुपर रेजोलूशन जूम और 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाला 48-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है. दोनों फोन 10.8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आते हैं. Google Pixel 7 Pro में 6.7 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है.

