KTM ने दिया फेस्टिवल गिफ्ट, दो धांसू मोटरसाइकिल के नए वेरिएंट किए लॉन्च, कम कीमत में जोरदार फीचर्स

|
KTM ने दिया फेस्टिवल गिफ्ट, दो धांसू मोटरसाइकिल के नए वेरिएंट किए लॉन्च, कम कीमत में जोरदार फीचर्स

KTM मोटरसाइकिलें लॉन्च के बाद से ही अपनी एक अलग पहचान रखती हैं. मोटरसाइकिल एंथुसिएस्ट इस मोटरसाइकिल को कई सुपरबाइक्स से भी ज्यादा तवज्जो देते हैं.

अब केटीएम ने अपने चाहने वालों को फेस्टिवल से पहले खुशखबरी दी है. केटीएम ने आरसी 390 और आरसी 200 के बाद अब इन दोनों मॉडल्स के GP एडिशन लॉन्च किए हैं.

खास बात ये है कि एग्रेसिव लुक और जानदार फीचर्स के बाद भी इन दोनों मॉडल्स की कीमत नहीं बढ़ाई गई है. केटीएम आरसी 390 जीपी की कीमत 3.16 लाख रुपये और आरसी 200 GP की कीमत 2.14 लाख रुपये ही है. मोटरसाइकिल के लॉन्च होने के साथ ही इसकी तेजी से बुकिंग भी शुरू हो गई है. कंपनी के अनुसार फेस्टिव सीजन और केटीएम 390 और 200 की भारी मांग को देखते हुए दोनों मोटरसाइकिलों के नए वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. लॉन्च के साथ ही इन दोनों वेरिएंट्स को भी लोग पहले की मोटरसाइकिल की तरह ही पंसद कर रहे हैं.

दोनों ही मॉडल्स में क्या हैं बदलाव

दोनों ही मॉडल्स में कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं. दोनों की पेंट थीम MotoGP प्लेटफॉर्म पर दी गई है. इसके साथ ही ऑल ब्लैक कास्ट एलॉय, टिंटेड वाइजर, बड़ा केटीएम लोगो और ब्लैक आउट फिनिशिंग इस बाइक को बेहद अट्रेक्टिव बनाती है.

इंजन स्पेसिफिकेशन

KTM RC 390 GP में 373.2cc का इंजन दिया गया है. ये सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड है. इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ ही फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.

KTM RC 200 GP Edition में 199.5cc लिक्विड कूल, सिंगल सिलेंडर इंजन है. इसमें भी 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. बाइक की ब्रेकिंग भी KTM RC 200 बाइक की तरह है. KTM RC 200 GP का फ्यूल टैंक फुल होने पर 160 किलोग्राम वजन है.

 

Tags

Share this story

featured

Trending