Maruti Suzuki Baleno 2022: मारुति सुजुकी बलेनो भारत में लॉन्च, 6.35 लाख रुपये है शुरुआती कीमत, जाने फीचर्स
| Feb 23, 2022, 13:57 IST
मारुति सुजुकी बलेनो 2022 भारत में आज लॉन्च हो गई है. इस कार में कई लेटेस्ट और खास फीचर्स दिए गए हैं. इस फीचर्स तो इस सेगमेंट में पहली बार नजर आए है, जिसके बारे में कंपनी पहली भी जानकारी कर चुकी थी और वह फीचर्स हेड्सअप डिस्प्ले का है.
इस बार कंपनी ने बीते वर्जन की तुलना में ज्यादा स्पेस और आकर्षक केबिन मिलेगा. इस कार में 360 व्यू कैमरा भी मिलेगा. साथ ही यह कार 6एयरबैग्स के साथ आई है. इसमें एबीएस के साथ ईबीडी भी मिलेगा. इसकी शुरुआती कीमत 6.35 लाख रुपये (एक्स शो रूम) रखी गई है.

