1 सितंबर के पहले दिन महंगाई से राहत एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई 100 रुपए की कटौती

|
1 सितंबर के पहले दिन महंगाई से राहत एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई 100 रुपए की कटौती

महंगाई की मार झेल रही जनता को सितंबर के पहले दिन महंगाई से हल्की राहत मिली है। गुरुवार 1 सितंबर को गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपए की कटौती देखने को मिली है। हालांकि यह कटौती कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है। जबकि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज पहली सितंबर को दिल्ली में इंडेन के 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 100 रुपए सस्ता मिलेगा। इसी तरह मुंबई में 92.50, चेन्नई में 96 रुपए सस्ता मिलेगा। इस कटौती के साथ दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शिय गैस सिलेंडर की कीमतें 1976.50 रुपए की जगह 1885 रुपए हो गई हैं।

बता दें कि गैस कंपनियां हर महीने के पहली तारीख को सिलेंडर के दाम तय करती हैं। इससे पहले अगस्त में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 36 रुपए की कटौती की गई थी। बात करें घरेलू गैस सिलेंडर की तो 6 जुलाई के बाद से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 1053 रुपए है, जबकि कोलकाता में 1079. मुंबई में 1052 और चेन्नई में 1068 रुपए है।

Tags

Share this story

featured

Trending