Share Market Update: निफ्टी 17207 पर बंद, सेंसेक्स 149 अंक फिसला

|
Share Market Update: निफ्टी 17207 पर बंद, सेंसेक्स 149 अंक फिसला

नई दिल्ली. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार दोनों सूचकांक लाल निशान पर खुले. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला.

कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 149.38 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 57,683.59 पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 69.60 अंक यानी 0.40 फीसदी टूटकर 17,206.70 के स्तर पर बंद हुआ.

सोमवार के कारोबार में Coal India, Hindalco, UPL, ONGC और Adani Ports निफ्टी के टॉप लूजर रहे. वहीं Wipro, Infosys, Shree Cements, Power Grid Corp और ICICI Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहे.

एक कारोबारी दिन पहले लाल निशान में बंद हुआ था बाजार

इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 59.04 अंक या 0.10 फीसदी टूटकर 57,832.97 के स्तर पर बंद हुआ था. इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 33.90 अंक या 0.20 फीसदी फिसलकर 17,270.70 के स्तर पर बंद हुआ था.

DGCA ने सभी एयरलाइंस को चाइल्ड सेफ्टी सीट लगाने की दी सलाह

डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी डीजीसीए (DGCA) ने साल 2020 में कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद गठित एक उप-समिति की सिफारिशों के बाद, सभी एयरलाइंस को बच्चों की सुरक्षा और उन्हें कंट्रोल करने के लिए चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम (CRS) लागू करने के लिए एडवाइजरी भेजी है ताकि फ्लाइट के अंदर बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित की जा सके.

पढ़ें- Tax Rules: आइए जानें टैक्स पेमेंट के कुछ रुल्स, किस जगह पर आपको मिलता है फायदा कहां होता है नुकसान

सरकार IDBI Bank में हिस्सेदारी बेचने के लिए अप्रैल तक आवेदन मंगा सकती है

सरकार ने आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बेचने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार इस साल अप्रैल तक आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए आवेदन (एक्सप्रेशंस ऑफ इंटरेस्ट) मंगा सकती है. आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया की जांच रिजर्व बैंक कर चुका है. अब आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बेचने का काम अगले 9 महीनों में पूरा हो सकता है.

Tags

Share this story

featured

Trending