Share Market Update: निफ्टी 15,800 के पार हुआ बंद, सेंसेक्स 1158 अंक फिसला

|
Share Market Update: निफ्टी 15,800 के पार हुआ बंद, सेंसेक्स 1158 अंक फिसला

नई दिल्ली. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार BSE का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 589 अंक या 1.09 फीसदी टूटकर 53,499 के स्तर पर खुला, जबकि NSE के निफ्टी सूचकांक ने 169 अंक या 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 16000 के नीचे 15,998 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1158.08 अंकों यानी 2.14 फीसदी की गिरावट के साथ 52,930.31 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 359.10 अंक यानी 2.22 फीसदी घटकर 15,808 पर बंद हुआ.

गुरुवार के कारोबार में केवल विप्रो निफ्टी के गेनर रहे.

वहीं Adani Ports, IndusInd Bank, Tata Motors, Tata Steel और Hindalco Industries निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

बुधवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार

इससे पहले बुधवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 276.46 अंक गिरकर 54088.39 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 72.95 अंक गिरकर 16167.10 के स्तर पर बंद हुआ था.

फर्स्ट मेरिडियन बिजनेस सर्विसेज ने आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए

एचआर प्लेटफॉर्म फर्स्ट मेरिडियन बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड ने आईपीओ से 800 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज जमा करवाए हैं. फर्स्ट मेरिडियन द्वारा जमा कराए मसौदा दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ के तहत 50 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारक 750 करोड़ रुपये तक की ओएफएस लाएंगे.

 सुप्रीम कोर्ट ने शेयर आवंटन पर रोक लगाने से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने एलआईसी आईपीओ में शेयर अलॉटमेंट पर रोक लगाने से इनकार किया है. उसने कुछ पॉलिसी होल्डर्स की या​चिकाओं पर इस आईपीओ में शेयर अलॉटमेंट पर रोक लगाने और कोई अंतरिम राहत देने से मना कर दिया है. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने कहा कि कोर्ट को कमर्शियल निवेश और आईपीओ के मामलों में कोई अंतरिम राहत देने से बचना चाहिए. शीर्ष कोर्ट के इस फैसले के बाद एलआईसी आईपीओ में शेयर अलॉटमेंट और इसकी लिस्टिंग पूर्व निर्धारित समय पर होने का रास्ता साफ हो गया है.

Tags

Share this story

featured

Trending