Stock Market Opening: दिवाली पर बाजार का तोहफा, सेंसेक्‍स फिर 60 हजार के पार, आज ये स्‍टॉक्‍स करा रहे अच्छी कमाई

|
Stock Market Opening:  दिवाली पर बाजार का तोहफा, सेंसेक्‍स फिर 60 हजार के पार, आज ये स्‍टॉक्‍स करा रहे अच्छी कमाई

नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार सुबह अपने निवेशकों को दिवाली का तोहफा दिया और लगातार आठवें सत्र में बढ़त बनाई. निवेशकों ने आज बाजार खुलते ही खरीदारी शुरू कर दी और सेंसेक्‍स एक बार फिर 60 हजार के मनोवैज्ञानिक स्‍तर को पार कर गया.

सेंसेक्‍स आज सुबह 171 अंकों की तेजी के साथ 60,003 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 77 अंकों के उछाल के साथ 17,808 पर बंद हुआ. इसके बाद निवेशकों ने थोड़ा संभलकर पैसे लगाना शुरू किया. आज के कारोबार पर ग्‍लोबल मार्केट की चाल का भी असर दिख रहा है. एशिया के कई बाजारों में आज गिरावट दिख रही थी, जिससे निवेशक भी थोड़ा दबाव में नजर आए और बाजार शुरुआती बढ़त गंवा दी. इसके बाद सुबह 9.28 बजे सेंसेक्‍स 24 अंकों की बढ़त के साथ 59,856 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 14 अंकों की तेजी के साथ 17,745 पर पहुंच गया था.

आज ये स्‍टॉक्‍स करा रहे अच्छी कमाई

निवेशकों ने आज शुरुआत से ही ICICI Bank, Eicher Motors, Sun Pharma, Maruti Suzuki और Apollo Hospitals जैसी कंपनियों के शेयरों में निवेश किया और लगातार खरीदारी से इन कंपनियों के स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की सूची में शामिल हो गए. हालांकि, UPL, Bajaj Finserv, Axis Bank, IndusInd Bank और Power Grid Corp जैसी कंपनियों के शेयरों में जमकर बिकवाली भी हुई. लगातार मुनाफावसूली से इन कंपनियों के स्‍टॉक्‍स टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए.

Tags

Share this story

featured

Trending