Stock Market Opening Update: गिरावट के साथ शुरुआत, सेंसेक्‍स 100 अंक टूटा, ये स्‍टॉक रहे कमजोर

|
Stock Market Opening Update: गिरावट के साथ शुरुआत, सेंसेक्‍स 100 अंक टूटा, ये स्‍टॉक रहे कमजोर

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को सप्‍ताह की शुरुआत कमजोर ट्रेडिंग के साथ की और सेंसेक्‍स-निफ्टी खुलते ही लुढ़क गए. ग्‍लोबल मार्केट में आई गिरावट का असर आज घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखा और निवेशकों ने शुरुआत से ही मुनाफावसूली व बिकवाली पर जोर दिया.

आज की शुरुआत ही गिरावट के साथ 

सेंसेक्‍स आज सुबह 167 अंक टूटकर 57,753 पर खुला और कारोबार की शुरुआत की. इसी तरह, निफ्टी 41 अंकों के नुकसान के साथ 17,145 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू की. दोनों ही एक्‍सचेंज पर कमजोर शुरुआत के बाद निवेशकों ने थोड़ा हाथ रोका और बिकवाली में सुस्‍ती आई. इससे सुबह 9.31 बजे सेंसेक्‍स 100 अंकों के नुकसान के साथ 57,811 पर ट्रेडिंग करने लगा जबकि निफ्टी 30 अंक कमजोर होकर 17,150 पर पहुंच गया.

आज ये स्‍टॉक करा रहे नुकसान

आज के कारोबार में निवेशकों ने शुरुआत से ही Tata Steel, ONGC, Reliance Industries, JSW Steel और Apollo Hospitals जैसी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली शुरू कर दी. इससे ये स्‍टॉक कमजोर होकर नीचे आ गए और बड़ी गिरावट के साथ टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हो गए.

इसके उलट, निवेशकों ने Axis Bank, Bajaj Auto, IndusInd Bank, Infosys और Adani Ports जैसी कंपनियों के शेयरों पर जमकर दांव लगाया जिससे ये स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की सूची में शामिल हो गए. आज के कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100 और स्‍मॉलकैप 100 पर भी 0.2 फीसदी की गिरावट दिख रही है.

किस सेक्‍टर की कैसी चाल

आज के कारोबार को अगर सेक्‍टरवार देखें तो निफ्टी बैंक को छोड़कर सभी सेक्‍टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी बैंक ने आज सुबह हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की थी. निफ्टी मेटल के इंडेक्‍स में आज सुबह ही 1 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट शुरू हुई थी. बाजार में लगातार गिरावट की वजह से वोलाटिलिटी इंडेक्‍स भी तेजी से ऊपर चढ़ रहा जो सोमवार को 4 फीसदी उछल गया है.

एशिया के बाजारों में भी गिरावट

एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजार आज सुबह गिरावट पर खुले और लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर आज सुबह 0.77 फीसदी की गिरावट दिख रही, जबकि जापान का निक्‍केई 1.36 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा है. ताइवान के शेयर बाजार में 1.64 फीसदी की गिरावट है तो कॉस्‍पी पर 0.26 फीसदी का नुकसान दिख रहा है.

Tags

Share this story

featured

Trending