Stock Market Update: कोरोना प्रभावित 2021-22 में भी शेयर बाजार ने दिया जबरदस्त रिटर्न, सेंसेक्स-निफ्टी में आया 18% से ज्यादा का उछाल

|
Stock Market Update: कोरोना प्रभावित 2021-22 में भी शेयर बाजार ने दिया जबरदस्त रिटर्न, सेंसेक्स-निफ्टी में आया 18% से ज्यादा का उछाल

ठीक एक वर्ष पहले 2020-21 के आखिरी ट्रेडिंग दिन 31 मार्च 2021 को सेंसेक्स 49,509 अंक पर हुआ था. और वहां से इंडेक्स के सफर को देखें तो 31 मार्च 2022 को सेंसेक्स 58,658 अंकों पर बंद हुआ है.

Stock Market Update: गुरुवार के दिन बारतीय शेयर बाजार वित्त वर्ष 2021-22 के आखिरी कारोबारी दिन लाल निशान में बंद हुआ है. लेकिन कोरोना महामारी के दस्तक देने के बाद से लगातार दूसरे वित्त वर्ष में भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. 2021-22 वित्त वर्ष में दिवाली तक शेयर बाजार में तेजी थी. लेकिन नवंबर के बाद से शेयर बाजार में कभी महंगे कच्चे तेल तो रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते बाजार में गिरावट रही है.

सेंसेक्स निफ्टी का 2021-22 में सफर
ठीक एक वर्ष पहले 2020-21 के आखिरी ट्रेडिंग दिन 31 मार्च 2021 को सेंसेक्स 49,509 अंक पर हुआ था. और वहां से इंडेक्स के सफर को देखें तो 31 मार्च 2022 को सेंसेक्स 58,658 अंकों पर बंद हुआ है. यानि बीते एक साल में सेंसेक्स में 18.29 फीसदी की तेजी के साथ 9059 अंकों का उछाल आया है. जबकि निफ्टी की बात करें निफ्टी 31 मार्च 2021 को 14,690 अंकों पर बंद हुआ था. और 31 मार्च 2022 को निफ्टी 17,464 अंकों पर बंद हुआ है. यानि एक साल में निफ्टी में 18.88 फीसदी की तेजी आई है. ये दीगर बात है कि सेंसेक्स 62,245 और निफ्टी 18,604 के स्तरों को भी छू चुका है.

सबसे बेहतरीन रिटर्न देने वाले शेयर
बाजार में दिग्गज शेयरों की बात करें तो बजाज फिनसर्व ने बीते एक साल में निवेशकों को 77 फईसदी का रिटर्न दिया है. तो हिंडाल्को ने 75 फीसदी का रिटर्न दिया है. टाइटन वे 63 फीसदी, टाटा स्टील ने 61 फीसदी, ओएनजीसी ने 60 फीसदी, टेक महिंद्रा ने 52 फीसदी का रिटर्न दिया है. टाटा मोटर्स ने एक साल में 45 फीसदी और विप्रो ने 44 फीसदी का रिटर्न दिया है.

रिकॉर्ड नए डिमैट अकाउंट खुले
दरअसल बाजार में मौजूद जबरदस्त नगदी की चलते शेयर बाजार में तेजी की वजह है वहीं कोरोना काल में शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों की तादाद भी जबरदस्त बढ़ी है. रिकॉ़र्ड संख्या में नए डिमैट ट्रेडिंग अकाउंट खुले हैं. 2019-20 में डिमैट ट्रेडिंग अकाउंट की संख्या केवल 4.09 करोड़ थी जो 2020-21 में बढ़कर 5.51 करोड़ और 2021-22 में ये बढ़कर 8 करोड़ के करीब जा पहुंची है.

दिग्गज कंपनियां लेकर आएगी आईपीओ
एलआईसी के सबसे बड़े आईपीओ के अलावा, गो एयरलाइंस 3,600 करोड़ रुपये, MobiKwik 1,900 करोड़ रुपये, एसबीआई म्यूचुअल फंड 7500 करोड़ रुपये, Ola 7,300 करोड़ रुपये, OYO 8430 करोड़ रुपये, Pharmeasy 6250 करोड़ रुपये, एनएसई 10,000 करोड़ रुपये, Ixigo 1600 करोड़ रुपये, बजाज एनर्जी 5450 करोड़ रुपये के आईपीओ बाजार में 2022 में आयेंगे. इनके अलावा स्नैपडील, Bharat FIH, VLCC Health Care,
Delhivery, Wellness Forever, MobiKwik भी अपना आईपीओ लेकर आ रहे.

Tags

Share this story

featured

Trending