राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का स्टॉक एक साल में 49% तक गिरा, आज 20 फीसदी भागा

|
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का स्टॉक एक साल में 49% तक गिरा, आज 20 फीसदी भागा  

नई दिल्‍ली. राकेश झुनझुनवाला  के पोर्टफोलियो में शामिल मोबाइल गेमिंग कंपनी नजारा टेक के शेयर शुक्रवार को टॉप गियर में भागे.

इंट्राडे में कंपनी के शेयर 20 फीसदी तक उछलकर 625 रुपये तक पहुंच गए. बाद में इनमें मामूली गिरावट आई और शाम को ये 19.70 फीसदी की तेजी के साथ 623.50 रुपये पर बंद हुए. कल गुरुवार को भी कंपनी के शेयरों में चार फीसदी से ज्‍यादा का उछाल आया था. खास बात यह है कि वर्ष 2022 में इस नजारा टेक्‍नोलॉजिज के शेयर 49 फीसदी गिर चुके हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक बाजार जानकारों का कहना है कि नजारा टेक्‍नोलॉजिज के शेयरों में उछाल बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट नजदीक आने के कारण आया है. कंपनी ने बोनस शेयर इश्यू के लिए सोमवार 27 जून को रिकॉर्ड डेट तय की है. ऐसे में यह स्टॉक के लिए आज एक्स-बोनस डेट थी. कंपनी ने कुछ सप्‍ताह पहले ही 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर इश्यू करने का ऐलान किया था. एक्स-बोनस डेट किसी भी निवेशक के लिए वह तारीख होती है, जिससे पहले उसे बोनस शेयर पाने के लिए शेयर को खरीदना होता है. एक्स-बोनस डेट के बाद शेयर खरीदने पर बोनस शेयर नहीं मिलता है.

बोनस शेयर क्‍या है?

बोनस इश्यू कंपनी की तरफ मौजूदा शेयर होल्डर्स को जारी किए गए मुफ्त शेयर होते हैं. कंपनी डिविडेंट के भुगतान की जगह अतिरिक्त शेयर्स भी निवेशकों को जारी कर सकती है. बोनस इश्‍य में शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन निवेश की वैल्यू वही रहती है.

मंदी का शिकार है स्‍टॉक

पिछले कुछ महीनों से इसके शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. साल 2022 की शुरुआत से अब तक नजारा टेक के शेयरों में करीब 48.61 फीसदी की गिरावट आ चुकी हैं. वहीं पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 19 फीसदी तक गिर चुका है. बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पास मार्च तिमाही शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कंपनी की 10.1 फीसदी हिस्‍सेदारी है. उनके पास कंपनी के कुल 3,294,310 शेयर हैं.

ब्रोकरेज दी होल्‍ड रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशिनेंयल ने नजारा टेक के शेयरों को 1070 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ होल्‍ड रेटिंग दी है. खास बात यह है कि नजारा टेक भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. इससे भी अहम बात यह है कि यह एक मुनाफे वाली कंपनी है, जबकि RMG सेगमेंट की बाकी उभरती कंपनियां अभी मुनाफे में आने के लिए संघर्ष कर रही है.

Tags

Share this story

featured

Trending